*उपचार*
यदि सर्दी जुकाम, गला दर्द, एलर्जी हो जाए तो उसे रोकने या दबाने की औषधियां न लें।
सर्दी जुकाम होने पर 20 ग्राम अजवाइन 10 ग्राम बड़ी इलायची 10 ग्राम दालचीनी और 9 छोटी पिपली को चूर्ण बनाकर रखें। इतनी मात्रा में 20 कप काढ़ा बन सकता है। काढ़ा बनाने हेतु उपरोक्त मिश्रण आधा चम्मच चूर्ण को चाय पत्ती के स्थान पर पानी में उबालें गुड डालें और छानकर पी लें। दिन में दो-तीन से लेकर छह-सात बार ले सकते हैं। बुखार हो तो इसे गर्म ही पीकर ओढ़ कर सोएं।
गाढ़ा कफ या सूखी खांसी होने पर ग्वारपाठे का आधा कप या लगभग 50 मिलीलीटर रस आधा चम्मच हल्दी डालकर खाली पेट सेवन करें।
आंखों में खुजली छींके या धूल की एलर्जी होने पर पिप्पली चटनी का सेवन करें। प्रत्येक बार कम से कम चौथाई चम्मच दिन में चार-पांच बार ले सकते हैं। रात्रि में सूखी खांसी परेशान करे तो भी इसे ही लें।
पिप्पली चटनी बनाने हेतु 5 ग्राम पिप्पली चूर्ण, 3 ग्राम काली मिर्च चूर्ण, 50 ग्राम मुलेठी चूर्ण को 200 ग्राम शहद में अच्छी तरह घोंट कर लें।
https://youtu.be/A82NVd1Rk-0
ReplyDelete