Skip to main content

How To Treat Corona at Home

*उपचार

यदि सर्दी जुकाम, गला दर्द, एलर्जी हो जाए तो उसे रोकने या दबाने की औषधियां न लें।
 सर्दी जुकाम होने पर 20 ग्राम अजवाइन 10 ग्राम बड़ी इलायची 10 ग्राम दालचीनी और 9 छोटी पिपली को चूर्ण बनाकर रखें। इतनी मात्रा में 20 कप काढ़ा बन सकता है। काढ़ा बनाने हेतु उपरोक्त मिश्रण आधा चम्मच चूर्ण को चाय पत्ती के स्थान पर पानी में उबालें गुड डालें और छानकर पी लें। दिन में दो-तीन से लेकर छह-सात बार ले सकते हैं। बुखार हो तो इसे गर्म ही पीकर ओढ़ कर सोएं। 
गाढ़ा कफ या सूखी खांसी होने पर ग्वारपाठे का आधा कप या लगभग 50 मिलीलीटर रस आधा चम्मच हल्दी डालकर खाली पेट सेवन करें। 
आंखों में खुजली छींके या धूल की एलर्जी होने पर पिप्पली चटनी का सेवन करें। प्रत्येक बार कम से कम चौथाई चम्मच दिन में चार-पांच बार ले सकते हैं। रात्रि में सूखी खांसी परेशान करे तो भी इसे ही लें।
 पिप्पली चटनी बनाने हेतु 5 ग्राम पिप्पली चूर्ण, 3 ग्राम काली मिर्च चूर्ण, 50 ग्राम मुलेठी चूर्ण को 200 ग्राम शहद में अच्छी तरह घोंट कर लें।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Don't Drink Cold Drink....

प्लीज सभी  मित्रो  फोर्वर्ड करे.    Hyderabad पुलिस की  तरफ़  से  पुरे  भारत    मे  सूचना   दि गयी है.   क्रुपया   आने  वाले कुछ दिनो  तक  आप कोई भी  कोल्ड ड्रिंक जैसे  माज़ा,  फैन्टा,7 अप, कोका कोला, mauntain  डीओ, पेप्सी, इत्यादि  न  पिये  क्यूकी   इसमेसे  एक  कम्पनी  के  कामगार   ने  इसमे  इबोला नामक  खतरनाक  वायरस   का  दूषित  खून  इसमे  मिला  दिया  है . ये  खबर  कल  NDTV  चैनल मे बतायी थी.  आप जल्द से जल्द इस  मेसेज को  फोर्वर्ड   करके   मदद करे .  ये मेसेज आपके परिवार मे  फोर्वर्ड करे .     आप जितना  हो  सके  इसे शेअर करे.

अद्भुत है इंसान का शरीर

वैज्ञानिकों ने बताया कितना दिलचस्प है इंसान का शरीर  💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 *जबरदस्त फेफड़े* 💐💐💐💐💐 हमारे फेफड़े हर दिन 20 लाख लीटर हवा को फिल्टर करते हैं. हमें इस बात की भनक भी नहीं लगती. फेफड़ों को अगर खींचा जाए तो यह टेनिस कोर्ट के एक हिस्से को ढंक देंगे. *ऐसी और कोई फैक्ट्री नहीं* 💐💐💐💐💐💐💐💐💐 हमारा शरीर हर सेकंड 2.5 करोड़ नई कोशिकाएं बनाता है. साथ ही, हर दिन 200 अरब से ज्यादा रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है. हर वक्त शरीर में 2500 अरब रक्त कोशिकाएं मौजूद होती हैं. एक बूंद खून में 25 करोड़ कोशिकाएं होती हैं. *लाखों किलोमीटर की यात्रा* 💐💐💐💐💐💐💐💐 इंसान का खून हर दिन शरीर में 1,92,000 किलोमीटर का सफर करता है. हमारे शरीर में औसतन 5.6 लीटर खून होता है जो हर 20 सेकेंड में एक बार पूरे शरीर में चक्कर काट लेता है. *धड़कन, धड़कन* 💐💐💐💐💐 एक स्वस्थ इंसान का हृदय हर दिन 1,00,000 बार धड़कता है. साल भर में यह 3 करोड़ से ज्यादा बार धड़क चुका होता है. दिल का पम्पिंग प्रेशर इतना तेज होता है कि वह खून को 30 फुट ऊपर उछाल सकता है. *सारे कैमरे और दूरबीनें फेल* 💐💐💐💐💐💐...